Dakshin Bharat Rashtramat

हासन में प्रज्ज्वल रेवन्ना कैसा प्रदर्शन कर रहे हैं?

बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार गंगाधर बहुजन को 6065 वोट मिल चुके हैं और वे तीसरे स्थान पर हैं

हासन में प्रज्ज्वल रेवन्ना कैसा प्रदर्शन कर रहे हैं?
Photo: @iPrajwalRevanna X account

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कथित आपत्तिजनक वीडियो से चर्चा में आए जद (एस) उम्मीदवार प्रज्ज्वल रेवन्ना अपनी हासन लोकसभा सीट से आगे चल रहे हैं। उन्हें रुझानों में 311636 वोट मिल चुके हैं। यहां उनका मुकाबला कांग्रेस के श्रेयस एम पटेल से है, जिनके खाते में अब तक 307739 वोट आए हैं।

इस तरह प्रज्ज्वल 3897 वोटों की बढ़त बनाए हुए हैं। बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार गंगाधर बहुजन को 6065 वोट मिल चुके हैं और वे तीसरे स्थान पर हैं।

बता दें कि हासन से 15 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। इनमें से प्रथम तीन को छोड़कर किसी ने भी अब तक 2,500 वोटों का आंकड़ा पार नहीं किया है।

हासन के मतदाताओं ने नोटा भी खूब दबाया है। अब तक मिल आंकड़ों के अनुसार, 4283 लोगों ने किसी उम्मीदवार के बजाय नोटा पर भरोसा जताया है।

About The Author: News Desk

News Desk Picture