Dakshin Bharat Rashtramat

प्रज्ज्वल रेवन्ना के बारे में आई बड़ी खबर, इस तारीख को एसआईटी के सामने होंगे पेश

प्रज्ज्वल ने कहा कि मुझे न्यायालय पर भरोसा है

प्रज्ज्वल रेवन्ना के बारे में आई बड़ी खबर, इस तारीख को एसआईटी के सामने होंगे पेश
Photo: @iPrajwalRevanna X account

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कई महिलाओं के यौन शोषण के आरोपों का सामना कर रहे हासन के सांसद प्रज्ज्वल रेवन्ना ने कहा है कि वे 31 मई को उनके खिलाफ मामलों की जांच कर रहे विशेष जांच दल के सामने पेश होंगे।

प्रज्ज्वल ने एक कन्नड़ टीवी चैनल पर प्रसारित वीडियो आधारित बयान में कहा कि मैं व्यक्तिगत रूप से शुक्रवार, 31 मई को सुबह 10 बजे एसआईटी के सामने आऊंगा और जांच में सहयोग करूंगा तथा आरोपों पर जवाब दूंगा। 

प्रज्ज्वल ने कहा कि मुझे न्यायालय पर भरोसा है और मुझे विश्वास है कि मैं न्यायालय के माध्यम से झूठे मामलों से बाहर आऊंगा।

इस मामले पर जद (एस) या निलंबित पार्टी सांसद के परिवार की ओर से तत्काल कोई पुष्टि नहीं की गई है।

प्रज्ज्वल ने कहा कि भगवान, लोगों और परिवार का आशीर्वाद मुझ पर बना रहे। मैं 31 मई, शुक्रवार को एसआईटी के सामने जरूर आऊंगा। आने के बाद मैं यह सब ख़त्म करने की कोशिश करूंगा। मुझ पर विश्वास रखेंं

जद (एस) संरक्षक एवं पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते प्रज्ज्वल पर कई महिलाओं के साथ यौन दुर्व्यवहार के गंभीर आरोप लगे हैं।

About The Author: News Desk

News Desk Picture