Dakshin Bharat Rashtramat

बांग्लादेशी सांसद के मामले में इस व्यक्ति की ओर घूमी शक की सुई, सीआईडी ने किया चौंकाने वाला खुलासा

पुलिस को 'विश्वसनीय इनपुट'मिला था, जिसके बाद कड़ियां जुड़ती गईं

बांग्लादेशी सांसद के मामले में इस व्यक्ति की ओर घूमी शक की सुई, सीआईडी ने किया चौंकाने वाला खुलासा
Photo: MP Anwarul Azim Anar FB page

कोलकाता/दक्षिण भारत। बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम अनार की 'हत्या' की शुरुआती जांच में पता चला है कि उनके एक दोस्त ने हत्या के लिए करीब 5 करोड़ रुपए की सुपारी दी थी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश के गृह मंत्री असदुज्जमां खान ने बुधवार को कहा था कि 13 मई से कोलकाता में लापता अनार की हत्या कर दी गई और तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पश्चिम बंगाल पुलिस ने कहा था कि मामले की जांच राज्य सीआईडी द्वारा की गई है।

अधिकारी के अनुसार, यह एक सुनियोजित हत्या थी। सांसद के एक पुराने मित्र ने उन्हें मारने के लिए भारी रकम, लगभग 5 करोड़ रुपए का भुगतान किया था। अवामी लीग के सांसद का दोस्त अमेरिकी नागरिक है और उसके पास कोलकाता में एक फ्लैट है।

सीआईडी के आईजी अखिलेश चतुर्वेदी ने बुधवार को कहा था कि पुलिस के पास 'विश्वसनीय इनपुट' है कि अनार की 'हत्या कर दी गई है', लेकिन उनका शव अभी तक बरामद नहीं हुआ है।

यह पूछे जाने पर कि क्या पुलिस को कोलकाता के बाहरी इलाके न्यू टाउन में एक लक्जरी अपार्टमेंट में खून के धब्बे मिले हैं, जहां सांसद के ठिकाने का आखिरी बार 13 मई को पता चला था, चतुर्वेदी ने कहा, 'हमारी फोरेंसिक टीम संदिग्ध अपराध स्थल की जांच कर रही है। इस बारे में बोलना जल्दबाजी होगी।'

About The Author: News Desk

News Desk Picture