नई दिल्ली/दक्षिण भारत। गृह मंत्रालय वाले नॉर्थ ब्लॉक को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है।
पीटीआई ने बताया कि धमकी एक ईमेल के जरिए मिली है। डीएफएस अधिकारी ने कहा कि पुलिस और अग्निशमन विभाग के कर्मियों के साथ एक डॉग स्क्वायड और बम निरोधक और पता लगाने वाली टीमें तलाशी ले रही हैं।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि नॉर्थ ब्लॉक में तैनात एक अधिकारी को बम की धमकी वाला ईमेल मिलने के बाद डीएफएस को कॉल किया गया था।
अधिकारी ने कहा, तलाशी जारी है और फिलहाल कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।
एएनआई ने बताया कि नॉर्थ ब्लॉक स्थित पुलिस कंट्रोल रूम को बम की धमकी वाला एक मेल मिला था। मौके पर दमकल की दो गाड़ियां भेजी गई हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।