Dakshin Bharat Rashtramat

दिल्ली के कम-से-कम 80 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी

सभी स्कूलों को खाली करा लिया गया है

दिल्ली के कम-से-कम 80 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी
Photo: @DelhiPolice X account

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। राष्ट्रीय राजधानी के कम-से-कम 80 स्कूलों को बुधवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिली। इससे इलाके में दहशत फैल गई। हालांकि ये पंक्तियां लिखे जाने तक किसी भी स्कूल में कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली थी।

इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पहले पांच स्कूलों - मयूर विहार में मदर मैरी स्कूल, द्वारका में दिल्ली पब्लिक स्कूल, चाणक्यपुरी में संस्कृति स्कूल, वसंत कुंज में दिल्ली पब्लिक स्कूल और साकेत में एमिटी स्कूल को ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली थी। बाद में सूचना मिली कि ऐसे स्कूलों की संख्या लगभग 80 है, जिन्हें धमकी भरे ईमेल भेजे गए थे।

इसके बाद स्कूल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी। अधिकारियों ने ऐहतियातन उन स्कूलों को खाली करा लिया।

एक अधिकारी ने बताया कि बम का पता लगाने वाली टीम, बम निरोधक दस्ता और दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों को स्कूल भेजा गया है और तलाशी अभियान चल रहा है।

उन्होंने कहा कि और भी स्कूलों को इसी तरह का धमकी भरा मेल मिला है और संदेह है कि इन सबके पीछे एक ही व्यक्ति का हाथ है।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल समेत सुरक्षा एजेंसियां ईमेल के स्रोत का पता लगाने में जुटी हैं। 

बता दें कि हाल में बेंगलूरु और चेन्नई के कुछ स्कूलों को भी इसी तरह की धमकियां मिली थीं।

About The Author: News Desk

News Desk Picture