महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले में मुंबई एसआईटी ने अभिनेता साहिल खान को हिरासत में लिया

'स्टाइल' और 'एक्सक्यूज मी' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं साहिल खान

Photo: teamsahilkhan Instagram account

मुंबई/दक्षिण भारत। मुंबई साइबर सेल की विशेष जांच टीम ने महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले में अभिनेता साहिल खान को छत्तीसगढ़ से हिरासत में लिया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि बंबई उच्च न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी पूर्व जमानत याचिका खारिज किए जाने के बाद अभिनेता को शनिवार को छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से हिरासत में लिया गया।

मामले के संबंध में एसआईटी ने हाल ही में खान से पूछताछ की थी।

एसआईटी राज्य में कुछ वित्तीय और रियल एस्टेट कंपनियों और विवादास्पद महादेव सट्टेबाजी ऐप के प्रमोटरों के बीच कथित अवैध लेनदेन की जांच कर रही है।

मामले में पुलिस द्वारा दर्ज की गई प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) के अनुसार, घोटाले का आकार लगभग 15,000 करोड़ रुपए है।

साहिल खान और 31 अन्य व्यक्तियों के खिलाफ जांच चल रही है। पुलिस के मुताबिक, जांच में उनके बैंक खाते, मोबाइल फोन, लैपटॉप और सभी तकनीकी उपकरणों की जांच शामिल है।

अधिकारी ने बताया कि मामले में अब तक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है और आगे की जांच जारी है।

'स्टाइल' और 'एक्सक्यूज मी' जैसी फिल्मों के लिए जाने जाने वाले साहिल खान एक फिटनेस एक्सपर्ट बन गए हैं।

About The Author: News Desk