Dakshin Bharat Rashtramat

इमरान का पैग़ाम: नौ साल और जेल में रहने को तैयार, लेकिन ...

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के 28वें स्थापना दिवस पर जारी एक संदेश में इमरान खान ने कहा ...

इमरान का पैग़ाम: नौ साल और जेल में रहने को तैयार, लेकिन ...
Photo: @PTIOfficialPK X account

लाहौर/दक्षिण भारत। पाकिस्तान की जेल में बंद उसके पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने देश को 'गुलाम' बनाने वालों के साथ समझौते से इन्कार करते हुए कहा है कि वे नौ साल और जेल में बिताने को तैयार हैं, लेकिन उनके साथ कभी कोई समझौता नहीं करेंगे।

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के 28वें स्थापना दिवस पर जारी एक संदेश में इमरान खान ने कहा कि देश पर सबसे खराब तानाशाही थोप दी गई है, जो अर्थव्यवस्था, सरकारी शासन, लोकतंत्र और न्यायपालिका के 'विनाश' का आधार बन रही है।

उन्होंने हर व्यक्ति से देश की बर्बादी की ओर बढ़ती इस प्रवृत्ति को रोकने में अपनी भूमिका निभाने का आह्वान किया।

इमरान ने कहा कि यह राष्ट्र के लिए मेरा संदेश है कि मैं वास्तविक स्वतंत्रता के लिए जरूरी कोई भी बलिदान दूंगा, लेकिन अपनी या अपने देश की स्वतंत्रता से कभी समझौता नहीं करूंगा।

उन्होंने कहा कि फर्जी और मनगढ़ंत मामलों के कारण मुझे पिछले नौ महीनों से सलाखों के पीछे रखा गया है। अगर मुझे नौ साल या उससे अधिक समय तक जेल में रहना पड़ा तो मैं जेल में रहूंगा, लेकिन उन लोगों के साथ कभी कोई समझौता नहीं करूंगा, जिन्होंने मेरे देश को गुलाम बनाया है।

About The Author: News Desk

News Desk Picture