Dakshin Bharat Rashtramat

इजराइल से तनातनी के बीच पाकिस्तान गए ईरानी राष्ट्रपति

ईरानी राष्ट्रपति के साथ उनकी पत्नी और एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल है

इजराइल से तनातनी के बीच पाकिस्तान गए ईरानी राष्ट्रपति
Photo: @raisi_com X account

इस्लामाबाद/दक्षिण भारत। ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर सोमवार को पाकिस्तान पहुंचे। इस पड़ोसी देश में 8 फरवरी के आम चुनावों के बाद किसी भी राष्ट्राध्यक्ष की यह पहली यात्रा है।

रईसी इस्लामाबाद हवाईअड्डे पर पहुंचे और आवास मंत्री मियां रियाज़ हुसैन पीरज़ादा और ईरान में पाकिस्तान के राजदूत मुदस्सिर टीपू ने उनका स्वागत किया।

बताया गया कि ईरानी राष्ट्रपति के साथ उनकी पत्नी और एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल है, जिसमें विदेश मंत्री और कैबिनेट के अन्य सदस्य और वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं।

स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, रईसी का दौरा पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के निमंत्रण पर हो रहा है।

बताया गया कि ईरानी राष्ट्रपति रईसी कई उलेमाओं, प्रतिष्ठित लोगों और कारोबारियों से मुलाकात करने के लिए पाकिस्तान के विभिन्न शहरों का दौरा करेंगे। ईरानी राष्ट्रपति की योजनाओं में लाहौर की यात्रा भी शामिल है।

पाकिस्तान पहुंचने के तुरंत बाद, ईरानी राष्ट्रपति प्रधानमंत्री आवास पहुंचे, जहां शहबाज शरीफ ने उनका स्वागत किया। उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया।

वहीं, सोशल मीडिया पर चर्चा है कि शहबाज शरीफ ईरानी राष्ट्रपति से भी आर्थिक सहायता मांग सकते हैं।

About The Author: News Desk

News Desk Picture