मध्य पूर्व संघर्ष, कमजोर वैश्विक रुझानों से सेंसेक्स में गिरावट

अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों ने भी बाजार को प्रतिकूल रूप से प्रभावित किया है

Photo: Google search

मुंबई/दक्षिण भारत। मध्य पूर्व में चल रहे संघर्ष और वैश्विक बाजारों से कमजोर रुझानों के बीच, इक्विटी बेंचमार्क सूचकांकों में सोमवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट आई और सेंसेक्स 929.74 अंक टूट गया।

विदेशी फंड के बहिर्प्रवाह और उम्मीद से अधिक अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों ने भी बाजार को प्रतिकूल रूप से प्रभावित किया है। 

अपने पिछले दिन की गिरावट को बढ़ाते हुए, 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 929.74 अंक गिरकर 73,315.16 पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 216.9 अंक गिरकर 22,302.50 पर आ गया।

About The Author: News Desk