Dakshin Bharat Rashtramat

ठगों से सावधान: आरबीआई में नौकरी के नाम लगा दिया 2 करोड़ रु. से ज्यादा का चूना

नौकरी दिलाने का वादा कर 27 लोगों से हुई ठगी

ठगों से सावधान: आरबीआई में नौकरी के नाम लगा दिया 2 करोड़ रु. से ज्यादा का चूना
आरोपी ने कथित तौर पर सितंबर 2020 और सितंबर 2021 के बीच 2.24 करोड़ रु. लिए थे

ठाणे/दक्षिण भारत। नवी मुंबई पुलिस ने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) में नौकरी दिलाने का वादा कर 27 लोगों से 2 करोड़ रुपए से अधिक की धोखाधड़ी करने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

ऐरोली निवासी सदानंद भोसले ने पीड़ितों से यह वादा किया कि वह उन्हें आरबीआई में सुरक्षा गार्ड के रूप में नौकरी दिलवा देगा।

अधिकारी ने शिकायत का हवाला देते हुए कहा कि भोसले ने कथित तौर पर सितंबर 2020 और सितंबर 2021 के बीच उनसे 2.24 करोड़ रुपए ले लिए थे।

हालांकि, पीड़ितों को न तो वादे के मुताबिक नौकरी मिली और न ही उनके पैसे वापस मिले।

सभी पीड़ितों की ओर से दायर एक शिकायत पर कार्रवाई करते हुए, खारघर पुलिस ने गुरुवार को भोसले पर भारतीय दंड संहिता के तहत धोखाधड़ी और आपराधिक विश्वासघात का मामला दर्ज किया।

अधिकारी ने बताया कि शिकायत में पुलिस के पास देर से आने का कारण नहीं बताया गया है।

उन्होंने बताया कि इस बीच, नवी मुंबई पुलिस की अपराध शाखा की यूनिट 3 ने अब जांच अपने हाथ में ले ली है।

About The Author: News Desk

News Desk Picture