Dakshin Bharat Rashtramat

हाई लाइफ प्रदर्शनी में फैशन, स्टाइल, डेकोर और लग्जरी आइटम्स के लिए खास आकर्षण

यह आयोजन 9 अप्रैल को संपन्न होगा

हाई लाइफ प्रदर्शनी में फैशन, स्टाइल, डेकोर और लग्जरी आइटम्स के लिए खास आकर्षण
प्रदर्शनी में 250 से ज्यादा जानेमाने डिजाइनरों के प्रॉडक्ट उपलब्ध हैं

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। फैशन और लाइफ स्टाइल के लिए मशहूर हाई लाइफ प्रदर्शनी में रौनक छाई हुई है। यह 7 अप्रैल को द ललित अशोक में शुरू हुई थी, जिसमें बड़ी तादाद में ग्राहकों ने खरीदारी की। बताया गया कि यह आयोजन 9 अप्रैल को संपन्न होगा। 

यहां फैशन, स्टाइल, डेकोर और लग्जरी आइटम्स को लेकर लोगों में खास आकर्षण है। इसमें सुबह 10 बजे से लेकर रात 8 बजे तक खूब चहल-पहल रहती है और ग्राहक अपनी मनपसंद चीजें खरीदते हैं। 

प्रदर्शनी में 250 से ज्यादा जानेमाने डिजाइनरों के प्रॉडक्ट उपलब्ध हैं, जिनमें परिधान, आभूषण, दुल्हन के परिधान, फैशन एक्सेसरीज़ आदि शामिल हैं।

About The Author: News Desk

News Desk Picture