Dakshin Bharat Rashtramat

दो मेडिकल छात्रों में हैजे की पुष्टि के बाद कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर

ये दोनों उन 47 छात्रों में से थे, जिन्हें दस्त और निर्जलीकरण की दिक्कत के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था

दो मेडिकल छात्रों में हैजे की पुष्टि के बाद कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर
Photo: PixaBay

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। बेंगलूरु मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट (बीएमसीआरआई) के दो छात्रों में हैजे की पुष्टि होने के बाद कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि ये दोनों उन 47 छात्रों में से थे, जिन्हें दस्त और निर्जलीकरण की दिक्कत के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

सरकार ने अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक सावधानी बरतने को कहा है, ताकि यह अधिक लोगों में न फैले।

बीएमसीआरआइ छात्रावास की रसोई को बंद कर कीटाणुशोधन किया जा रहा था। विक्टोरिया अस्पताल की रसोई से भोजन और पानी की आपूर्ति की जा रही थी। अधिकारियों ने कहा कि कीट नियंत्रण के उपाय भी किए जा रहे हैं।

कर्नाटक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने शुक्रवार को कहा कि इस साल अब तक राज्य में हैजे के छह पुष्ट मामले सामने आए हैं, जिनमें से पांच मार्च में सामने आए थे।

About The Author: News Desk

News Desk Picture