लोकसभा चुनाव से पहले ताबड़तोड़ कार्रवाई, छग में 3 नक्सली ढेर

ग्रेहाउंड्स टीम को सहायता देने के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस की एक टीम भी इलाके में मौजूद थी

Photo: chhattisgarh police

रायपुर/दक्षिण भारत। तेलंगाना की सीमा से लगे छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के घने जंगल में शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए। यहां एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मुठभेड़ अंतरराज्यीय सीमा पर पुजारी कांकेर जंगल में तब हुई, जब तेलंगाना के विशिष्ट नक्सल विरोधी बल ग्रेहाउंड्स की टीम एक अभियान पर निकली थी।

उन्होंने कहा कि ग्रेहाउंड्स टीम को सहायता देने के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस की एक टीम भी इलाके में मौजूद थी।

अधिकारी ने कहा कि मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए और मौके से हथियार भी बरामद किए गए। उन्होंने बताया कि इलाके में अभी भी तलाशी अभियान जारी है। 

इस सप्ताह की शुरुआत में, छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन महिलाओं सहित कम से कम 13 नक्सली मारे गए थे।

About The Author: News Desk