एचडी कुमारस्वामी ने लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया

उनके साथ बीएस येडियुरप्पा, प्रमोद सावंत समेत कई नेता मौजूद थे

Photo: @hd_kumaraswamy X account

मंड्या/दक्षिण भारत। जद (एस) नेता और पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने गुरुवार को कर्नाटक में 26 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए मंड्या से अपना नामांकन दाखिल किया।

उनके साथ भाजपा के दिग्गज नेता बीएस येडियुरप्पा, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और मैसूरु से पार्टी के उम्मीदवार और पूर्ववर्ती मैसूरु शाही परिवार के वंशज यदुवीर कृष्णदत्त चामराजा वाडियार भी मौजूद थे।

पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा की अध्यक्षता वाली जद (एस) पिछले साल सितंबर में भाजपा के नेतृत्व वाले राजग में शामिल हो गई थी।

कुमारस्वामी ने अपने 'एक्स' अकाउंट पर लिखा, 'मंड्या लोकसभा क्षेत्र से गठबंधन उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल करने से पहले कावेरी भवन के सामने कावेरी माता की पूजा की।'

उन्होंने बताया, 'इस बीच जयचामाराजेंद्र वाडेयार और एम विश्वेश्वरैया की प्रतिमा को भी नमन किया।'

About The Author: News Desk