अगर साबित हो गया कि सूखा राहत के लिए केंद्र से संपर्क करने में देरी की तो इस्तीफा दे दूंगा: सिद्दरामैया

सिद्दरामैया ने शाह पर 'झूठ बोलने' का आरोप लगाया

Photo: Siddaramaiah.Official FB page

मैसूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरामैया ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आरोप को खारिज करते हुए बुधवार को कहा कि अगर यह साबित हो गया कि सूखा राहत के लिए केंद्र को प्रस्ताव सौंपने में उनकी सरकार की ओर से देरी हुई तो वे पद छोड़ देंगे। 

बेंगलूरु में मंगलवार को पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि कर्नाटक में सूखा है और राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजने में तीन महीने की देरी की और 'आज केंद्र से सूखा राहत का आवेदन चुनाव आयोग के पास है।'

'वे (कांग्रेस सरकार) अब इस पर राजनीति कर रहे हैं।'

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए, सिद्दरामैया ने शाह पर 'झूठ बोलने' का आरोप लगाया और आश्चर्य जताया कि अगर यह साबित हो गया तो क्या केंद्रीय मंत्री भी इस्तीफा देंगे?

मुख्यमंत्री ने कहा, 'सितंबर में हमने पहला ज्ञापन दिया था। अक्टूबर में केंद्रीय टीम (आईएमसीटी) आई थी। उन्होंने भी 20 अक्टूबर को (केंद्र सरकार को) अपनी रिपोर्ट दी थी। अगर यह झूठ है तो मैं इस्तीफा दे दूंगा। क्या अमित शाह इस्तीफा देंगे? उनसे पूछें। उन्हें निर्णय लेने दीजिए।'

उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, 'अक्टूबर में ही हमने तीन ज्ञापन दिए। उसके बाद केंद्रीय टीम ने आकर निरीक्षण किया और रिपोर्ट दी। मैं 19 दिसंबर को प्रधानमंत्री से मिला और 20 दिसंबर को अमित शाह से मिला। मैंने उन्हें रिपोर्ट के बारे में बताया और उनसे एक बैठक करने और हमें राहत देने का अनुरोध किया था।'

About The Author: News Desk