केजरीवाल का वजन घटने संबंधी आतिशी के दावों पर क्या बोला तिहाड़ जेल प्रशासन?

आतिशी ने दावा किया कि अरविंद केजरीवाल का वजन तेजी से घट रहा है

Photo: atishiaap FB page

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। 'आप' की वरिष्ठ नेत्री आतिशी ने बुधवार को दावा किया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का वजन 21 मार्च को गिरफ्तारी के बाद से तेजी से घट रहा है। उन्होंने भाजपा पर उन्हें जेल में रखकर उनके स्वास्थ्य को खतरे में डालने का आरोप लगाया।

हालांकि, तिहाड़ जेल प्रशासन, जहां केजरीवाल 15 अप्रैल तक बंद हैं, ने दावों का खंडन किया है। तिहाड़ जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि केजरीवाल की हालत सामान्य है।

केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय ने आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था। उन्हें 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

आतिशी ने अपने 'एक्स' अकाउंट पर पोस्ट किया, 'अरविंद केजरीवाल गंभीर डायबिटीक हैं। स्वास्थ्य की समस्याओं के बावजूद, वे देश की सेवा में 24 घंटे लगे रहते थे। गिरफ़्तारी के बाद से अब तक अरविंद केजरीवाल का वज़न 4.5 किलो घट गया है।'

उन्होंने कहा, 'यह बहुत चिंताजनक है। आज भाजपा उन्हें जेल में डाल कर उनके स्वास्थ को ख़तरे में डाल रही है।'

आतिशी ने कहा, 'अगर अरविंद केजरीवाल को कुछ हो गया तो पूरा देश तो क्या, भगवान भी इन्हें माफ़ नहीं करेगा।'

About The Author: News Desk