Dakshin Bharat Rashtramat

दिल्ली: आबकारी नीति मामले में ईडी ने अब 'आप' सरकार के इन मंत्री को समन भेजा!

मंत्री को मामले में पूछताछ के लिए उपस्थित होने और पीएमएलए के तहत बयान दर्ज कराने के लिए कहा गया है

दिल्ली: आबकारी नीति मामले में ईडी ने अब 'आप' सरकार के इन मंत्री को समन भेजा!
Photo: AamAadmiParty FB page

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राष्ट्रीय राजधानी के लिए अब समाप्त हो चुकी आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में दिल्ली की 'आप' सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत को शनिवार को पूछताछ के लिए बुलाया है। पीटीआई ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से यह खबर प्रकाशित की है।

नजफगढ़ से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक गहलोत (49) मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, जिन्हें संघीय एजेंसी ने मामले में गिरफ्तार किया है, के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार में परिवहन, गृह और कानून मंत्री हैं।

सूत्रों ने कहा कि गहलोत को मामले में पूछताछ के लिए उपस्थित होने और धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत अपना बयान दर्ज कराने के लिए कहा गया है।

यह मामला साल 2021-22 के लिए दिल्ली सरकार की आबकारी नीति, जिसे बाद में रद्द कर दिया गया था, को तैयार करने और क्रियान्वित करने में कथित भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग से संबंधित है।

इस मामले में आप नेता मनीष सिसोदिया और संजय सिंह को ईडी ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया और वे न्यायिक हिरासत में हैं।

About The Author: News Desk

News Desk Picture