मुख्तार अंसारी की मौत पर मायावती ने दिया यह बड़ा बयान

अंसारी की गुरुवार को उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के एक अस्पताल में कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई

Photo: @Mayawati X account

लखनऊ/दक्षिण भारत। बसपा प्रमुख मायावती ने गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी की मौत की उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए कहा कि मामले की सच्चाई जनता के सामने आने की जरूरत है।

63 वर्षीय अंसारी की गुरुवार को उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के एक अस्पताल में कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई थी।

इस घटना पर टिप्पणी करते हुए मायावती ने अपने 'एक्स' अकाउंट पर लिखा, 'मुख़्तार अंसारी की जेल में हुई मौत को लेकर उनके परिवार द्वारा जो लगातार आशंकाएं (जताई गईं) और गंभीर आरोप लगाए गए हैं, उनकी उच्च-स्तरीय जांच जरूरी है, ताकि मौत के सही तथ्य सामने आ सकें।'

बसपा प्रमुख ने कहा, '... ऐसे में उनके परिवार का दुःखी होना स्वाभाविक। कुदरत उन्हें इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे।'

बता दें कि मुख्तार अंसारी के निधन के बाद शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सुरक्षाकर्मी अलर्ट पर हैं।

उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने कहा कि पूरे राज्य में सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है और स्थानीय पुलिस के साथ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की टीमों को बांदा, मऊ, गाजीपुर और वाराणसी में तैनात किया गया है। 

मुख्तार अंसारी के ग़ाज़ीपुर स्थित आवास पर भी लोग जुटने लगे थे। ऐसे में आसपास बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है।

About The Author: News Desk