उप्र: गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी का निधन

दिन में तबीयत बिगड़ने के बाद अंसारी को बांदा जिला जेल से अस्पताल ले जाया गया था

Photo: uplegisassembly.gov.in

बांदा/लखनऊ/दक्षिण भारत। गैंगस्टर से नेता बने और जेल में बंद मुख्तार अंसारी की गुरुवार को उत्तर प्रदेश के बांदा मेडिकल कॉलेज में कार्डिय​क अरेस्ट से मौत हो गई। कॉलेज के प्राचार्य ने यह जानकारी दी है।

इससे पहले, दिन में तबीयत बिगड़ने के बाद अंसारी को बांदा जिला जेल से अस्पताल ले जाया गया था।

बांदा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सुनील कौशल ने पीटीआई को फोन पर बताया कि अंसारी की अस्पताल में कार्डिय​क अरेस्ट से मौत हो गई।

अंसारी के निधन की खबर के बाद उसके ग़ाज़ीपुर स्थित आवास के बाहर लोग इकट्ठे हो गए।

समाजवादी पार्टी ने अपने 'एक्स' अकाउंट पर कहा, 'पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी का इंतकाल, दुःखद। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे। शोकाकुल परिजन को यह असीम दुःख सहने का संबल प्राप्त हो। विनम्र श्रद्धांजलि!'

About The Author: News Desk