देश की सबसे अमीर महिलाओं में नाम शुमार, इन्होंने भी छोड़ा कांग्रेस का साथ!

उन्होंने बुधवार देर रात अपने 'एक्स' अकाउंट पर एक पोस्ट में बताया ...

कहा- 'हिसार की जनता ही मेरा परिवार है और मैं अपने परिवार की सलाह पर कांग्रेस की सदस्यता से इस्तीफा दे रही हूं'

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है। देश की सबसे अमीर महिलाओं में शुमार और हरियाणा की पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल ने कांग्रेस छोड़ने की घोषणा की है। उनके बेटे नवीन जिंदल ने भी हाल में कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया था। उन्हें पार्टी ने कुरुक्षेत्र से उम्मीदवार बनाया है।

अब सावित्री जिंदल ने भी कांग्रेस से नाता तोड़ लिया है। उन्होंने बुधवार देर रात अपने 'एक्स' अकाउंट पर एक पोस्ट में बताया, 'मैंने विधायक के रूप में 10 साल हिसार की जनता का प्रतिनिधित्व किया और मंत्री के रूप में हरियाणा प्रदेश की निस्वार्थ सेवा की है।'

सावित्री जिंदल ने कहा, 'हिसार की जनता ही मेरा परिवार है और मैं अपने परिवार की सलाह पर आज कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रही हूं।'

उन्होंने कहा, 'कांग्रेस नेतृत्व के समर्थन के लिए और सभी साथियों का, जिन्होंने हमेशा मुझे अपना सहयोग और मान-सम्मान दिया, उनकी सदैव आभारी रहूंगी।'

About The Author: News Desk