सद्गुरु जग्गी वासुदेव को अस्पताल से छुट्टी मिली

उनके मस्तिष्क में रक्तस्राव को दूर करने के लिए 17 मार्च को सर्जरी की गई थी

Photo: @SadhguruJV X account

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। आध्यात्मिक नेता सद्गुरु जग्गी वासुदेव को 'जानलेवा' रक्तस्राव के बाद आपातकालीन मस्तिष्क सर्जरी के बाद बुधवार को यहां एक निजी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। 

इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल के अनुसार, उनके मस्तिष्क में रक्तस्राव को दूर करने के लिए 17 मार्च को सर्जरी की गई थी।

एक वीडियो क्लिप में सद्गुरु को अस्पताल से बाहर आते हुए देखा गया, जब उनके अनुयायी उनका स्वागत कर रहे थे।

अस्पताल के वरिष्ठ सलाहकार न्यूरोलॉजिस्ट विनीत सूरी, जिन्होंने सद्गुरु की देखभाल करने वाले डॉक्टरों की एक टीम का नेतृत्व किया था, ने पहले कहा था कि आध्यात्मिक नेता को 'जानलेवा स्थिति' का सामना करना पड़ा था।

सद्गुरु जग्गी वासुदेव ईशा फाउंडेशन के संस्थापक हैं। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के लिए 'सेव सॉइल' और 'रैली फॉर रिवर्स' जैसे अभियान चलाए हैं।

About The Author: News Desk