Dakshin Bharat Rashtramat

छत्तीसगढ़: बीजापुर में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, 6 नक्सली ढेर

मुठभेड़ बासागुड़ा पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत चिकुरभट्टी और पुसबका गांवों के जंगलों में हुई

छत्तीसगढ़: बीजापुर में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, 6 नक्सली ढेर
Photo: CentralReservePolice FB page

बीजापुर/दक्षिण भारत। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में बुधवार को सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में एक महिला कैडर सहित छह नक्सली ढेर हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी है।

पुलिस महानिरीक्षक (बस्तर रेंज) सुंदरराज पी ने मीडिया को बताया कि मुठभेड़ बासागुड़ा पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत चिकुरभट्टी और पुसबका गांवों के जंगलों में हुई, जब सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी।

उन्होंने कहा कि जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और इसकी विशिष्ट इकाई कोबरा (कमांडो बटालियन फॉर रिजोल्यूट एक्शन) के कर्मी इस ऑपरेशन में शामिल थे।

उन्होंने कहा, 'गोलीबारी रुकने के बाद घटनास्थल से एक महिला समेत छह नक्सलियों के शव बरामद किए गए।'

ये पंक्तियां लिखे जाने तक इलाके में तलाशी अभियान जारी था।

बता दें कि बीजापुर जिला बस्तर लोकसभा क्षेत्र में आता है। यहां 19 अप्रैल को आम चुनाव के पहले चरण में मतदान होगा।

About The Author: News Desk

News Desk Picture