जद (यू) ने चुनाव आयोग को बताया: गुमनाम ढंग से 10 करोड़ रु. के चुनावी बॉण्ड मिले थे

साल 2019 में किसी ने उसके कार्यालय में 10 करोड़ रुपए के चुनावी बॉण्ड वाला एक लिफाफा रख दिया था!

Photo: NitishKumarJDU FB page

नई दिल्ली/पटना/दक्षिण भारत। नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले जनता दल (यू) ने कहा है कि उसे गुमनाम तरीके से 10 करोड़ रुपए के चुनावी बॉण्ड मिले थे, जिन्हें उसने भुना लिया ​था। उसने चुनाव आयोग को यह जानकारी दी है।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, जद (यू) ने चुनाव आयोग को बताया कि साल 2019 में किसी ने उसके कार्यालय में 10 करोड़ रुपए के चुनावी बॉण्ड वाला एक लिफाफा रख दिया था। उसने उसे उसने कुछ ही दिनों में भुना लिया था। हालांकि उसे दानदाता के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

चूंकि चुनाव आयोग ने रविवार को विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा सौंपे गए सैकड़ों सीलबंद कवर खुलासे को सार्वजनिक कर दिया, बिहार की सत्तारूढ़ पार्टी द्वारा की गई फाइलिंग से पता चला कि उसे कुल 24 करोड़ रुपए से अधिक के चुनावी बॉण्ड मिले हैं।

पार्टी ने क्रमशः 1 करोड़ रुपए और 2 करोड़ रुपए के बॉण्ड के लिए दानदाताओं के रूप में भारती एयरटेल और श्रीसीमेंट के नामों का भी खुलासा किया है।

About The Author: News Desk