लोकसभा चुनाव कार्यक्रम के लिए निर्वाचन आयोग कल करेगा घोषणा

इसे सोशल मीडिया पर भी लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा

Photo: @ECISVEEP X account

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। भारत निर्वाचन आयोग ने कहा है कि साल 2024 के आम चुनावों और कुछ राज्य विधानसभाओं चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा शनिवार को दोपहर 3 बजे की जाएगी।

इसके लिए आयोग नई दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करेगा। इसे सोशल मीडिया पर भी लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा।

निर्वाचन आयोग ने हर राज्य में चुनाव तैयारियों का अपना राष्ट्रीय सर्वेक्षण पूरा कर लिया है। उसने इस सप्ताह जम्मू-कश्मीर के दौरे के साथ अपना सर्वेक्षण समाप्त किया।

चुनावी माहौल में क्षेत्रीय और राष्ट्रीय दलों ने 543 संसदीय क्षेत्रों के के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा शुरू कर दी है।

भाजपा ने अब तक लोकसभा चुनाव के लिए 267 उम्मीदवारों की दो सूचियां जारी की हैं। वहीं, कांग्रेस ने दो सूचियों में 82 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है।

About The Author: News Desk