Dakshin Bharat Rashtramat

मोदी के लिए 'धमकी भरी' टिप्पणी मामले में तमिलनाडु के इन मंत्री के खिलाफ दिल्ली में एफआईआर दर्ज

उच्चतम न्यायालय के वकील की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई

मोदी के लिए 'धमकी भरी' टिप्पणी मामले में तमिलनाडु के इन मंत्री के खिलाफ दिल्ली में एफआईआर दर्ज
उन्होंने कथित तौर पर एक सार्वजनिक रैली में यह टिप्पणी की थी

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। दिल्ली पुलिस ने एक सार्वजनिक रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ की गई कथित धमकी भरी टिप्पणी के लिए तमिलनाडु के मंत्री टीएम अनबरसन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि उच्चतम न्यायालय के वकील सत्य रंजन स्वैन की शिकायत के आधार पर बुधवार को यहां पार्लियामेंट स्ट्रीट पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज की गई।

एफआईआर के मुताबिक, तमिलनाडु सरकार में ग्रामीण उद्योग, कुटीर उद्योग और लघु उद्योग मंत्री अनबरसन ने खुलेआम मोदी को टुकड़े-टुकड़े करने की धमकी दी थी।

उन्होंने कथित तौर पर एक सार्वजनिक रैली में यह टिप्पणी की। एफआईआर में कहा गया कि अनबरसन द्वारा दिया गया धमकी भरा बयान न केवल चिंताजनक है, प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण खतरा पैदा कर रहा है, बल्कि शर्मनाक भी है और जानबूझकर हमारे देश की शांति और स्थिरता को प्रभावित करने और हिंसा भड़काने के लिए दिया गया है।

About The Author: News Desk

News Desk Picture