Dakshin Bharat Rashtramat

पवन सिंह ने बदला फैसला, बोले- ... वादा पूरा करने के लिए चुनाव लड़ूंगा

पवन सिंह ने कहा, 'आप सभी का आशीर्वाद एवं सहयोग अपेक्षित है'

पवन सिंह ने बदला फैसला, बोले- ... वादा पूरा करने के लिए चुनाव लड़ूंगा
Photo: @PawanSingh909 X account

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। भोजपुरी गायक पवन सिंह ने लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने के फैसले को लेकर यूटर्न लिया है। उन्होंने बुधवार को कहा कि वे चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, 'मैं अपने समाज, जनता जनार्दन और मां से किया हुआ वादा पूरा करने के लिए चुनाव लडूंगा।'

पवन सिंह ने कहा, 'आप सभी का आशीर्वाद एवं सहयोग अपेक्षित है। जय माता दी।'

बता दें कि भाजपा ने जब अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी तो पवन सिंह को पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से टिकट दिया था। 

उसके अगले दिन पवन सिंह ने चुनाव लड़ने से इन्कार कर दिया था। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा था, 'भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का दिल से आभार प्रकट करता हूं। पार्टी ने मुझ पर विश्वास करके आसनसोल का उम्मीदवार घोषित किया, लेकिन किसी कारणवश मैं आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा।' 

उन्होंने इस पोस्ट में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का भी उल्लेख किया था। अब पवन सिंह ने अपना फैसला बदल दिया है। 

About The Author: News Desk

News Desk Picture