जैसलमेर/दक्षिण भारत। भारतीय वायुसेना का एक हल्का लड़ाकू विमान मंगलवार को परिचालन प्रशिक्षण उड़ान के दौरान राजस्थान के जैसलमेर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह स्वदेश निर्मित जेट से जुड़ी ऐसी पहली घटना है।
गनीमत यह रही कि समय रहते पायलट सुरक्षित बाहर निकल गया। वायुसेना ने कहा है कि दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है।
यह दुर्घटना पोकरण के रेगिस्तान से लगभग 100 किमी दूर हुई, जहां युद्धाभ्यास 'भारत शक्ति' चल रहा था। वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शीर्ष सैन्य अधिकारी मौजूद थे।
मीडिया रिपोर्टों में सैन्य सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि उक्त तेजस विमान को भी इस अभ्यास में शामिल होना था।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जैसलमेर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि दुर्घटन कल्ला आवासीय कॉलोनी के पास हुई। इससे संपत्ति या मानव जीवन का कोई नुकसान नहीं हुआ है।