Dakshin Bharat Rashtramat

रामेश्वरम कैफे धमाका मामले में पुलिस जोड़ रही कड़ियां, कई टीमें सुरागों पर कर रहीं काम

केंद्रीय अपराध शाखा के अधिकारी धारवाड़, हुब्बली और बेंगलूरु से हिरासत में लिए गए चारों लोगों से 'विस्तृत' पूछताछ कर रहे हैं

रामेश्वरम कैफे धमाका मामले में पुलिस जोड़ रही कड़ियां, कई टीमें सुरागों पर कर रहीं काम
Photo: Bengaluru City Police

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। बेंगलूरु के एक भोजनालय में कम तीव्रता वाले बम धमाके के सिलसिले में पूछताछ के लिए चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

सूत्रों ने कहा कि मामले की जांच कर रही केंद्रीय अपराध शाखा के अधिकारी धारवाड़, हुब्बली और बेंगलूरु से हिरासत में लिए गए चारों लोगों से 'विस्तृत' पूछताछ कर रहे हैं।

बेंगलूरु शहर कमिश्नर बी दयानंद ने कहा कि शुक्रवार दोपहर को इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) के कारण हुई रामेश्वरम कैफे घटना की जांच जोरों पर है, जिसमें दस लोग घायल हो गए थे।

उन्होंने कहा, 'कई टीमें अब तक प्राप्त विभिन्न सुरागों पर काम कर रही हैं।'

दयानंद ने कहा, 'मामले की संवेदनशीलता और सुरक्षा चिंताओं को ध्यान में रखते हुए, मीडिया से अपील की जाती है कि वह अटकलों में शामिल न हो और सहयोग करे।'

इस बीच, पूर्वी बेंगलूरु के ब्रुकफील्ड क्षेत्र में हुई घटना के बाद, पूरे राज्य में, खासकर केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

About The Author: News Desk

News Desk Picture