Dakshin Bharat Rashtramat

प्रधानमंत्री ने नई परियोजनाओं का उद्घाटन किया, तमिलनाडु में नए इसरो लॉन्च कॉम्प्लेक्स की आधारशिला रखी

नए लॉन्च कॉम्प्लेक्स की कीमत लगभग 986 करोड़ रुपए है

प्रधानमंत्री ने नई परियोजनाओं का उद्घाटन किया, तमिलनाडु में नए इसरो लॉन्च कॉम्प्लेक्स की आधारशिला रखी
Photo: @BJP4India X account

थूथुकुडी/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को यहां नई परियोजनाओं का उद्घाटन किया और 17,000 करोड़ रुपए से अधिक की नई परियोजनाओं की आधारशिला रखी।

प्रधानमंत्री मोदी ने यहां के कुलसेकरपट्टिनम में इसरो के एक नए लॉन्च कॉम्प्लेक्स की आधारशिला रखी, जिसकी कीमत लगभग 986 करोड़ रुपए है और यह सुविधा प्रति वर्ष 24 लॉन्च को समायोजित करने के लिए निर्धारित है।

नए इसरो कॉम्प्लेक्स में 35 सुविधाएं शामिल हैं, और चेकआउट कंप्यूटर के साथ एक मोबाइल लॉन्च संरचना (एमएलएस) की सुविधा है, जो अंतरिक्ष अन्वेषण क्षमताओं को बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण प्रगति का प्रतीक है।

About The Author: News Desk

News Desk Picture