चुनावी बाॅण्ड योजनाः उच्चतम न्यायालय के फैसले पर क्या बोली कांग्रेस?

एक्स पर एक पोस्ट में कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा ...

Photo: Indian National Congress FB page

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। कांग्रेस ने गुरुवार को चुनावी बाॅण्ड योजना को रद्द करने वाले उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्वागत किया और कहा कि यह नोटों पर वोट की शक्ति को मजबूत करेगा।

एक्स पर एक पोस्ट में कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा, ‘उच्चतम न्यायालय ने मोदी सरकार की बहुप्रचारित चुनावी बाॅण्ड योजना को संसद द्वारा पारित कानूनों के साथ-साथ भारत के संविधान का उल्लंघन माना है।’

उन्होंने कहा, ‘लंबे समय से प्रतीक्षित फैसला बेहद स्वागत योग्य है और यह नोटों पर वोट की ताकत को मजबूत करेगा।’

रमेश ने कहा, मोदी सरकार अन्नदाताओं पर अत्याचार कर रही है, जबकि चंदादाताओं को विशेषाधिकार दे रही है। हमें यह भी उम्मीद है कि उच्चतम न्यायालय इस बात पर ध्यान देगा कि चुनाव आयोग लगातार वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) के मुद्दे पर राजनीतिक दलों से मिलने से भी इन्कार कर रहा है। यदि मतदान प्रक्रिया में सब कुछ पारदर्शी है तो फिर इतनी जिद क्यों? 

उच्चतम न्यायालय ने चुनावी बाॅण्ड योजना को यह कहते हुए रद्द कर दिया कि यह संविधान के तहत सूचना के अधिकार और भाषण और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का उल्लंघन करती है।

About The Author: News Desk