Dakshin Bharat Rashtramat

कोंकण रेलवे ने जनवरी में 2.17 करोड़ रुपए से ज्यादा जुर्माना वसूला

केआरसीएल के अधिकारियों ने यहां एक बयान में कहा ...

कोंकण रेलवे ने जनवरी में 2.17 करोड़ रुपए से ज्यादा जुर्माना वसूला
Photo: @KonkanRailwayCorpnLtd FB page

मंगलूरु/दक्षिण भारत। कोंकण रेलवे के निरंतर और गहन टिकट जांच अभियान के परिणामस्वरूप कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड (केआरसीएल) ने इस साल जनवरी में 9,548 बिना टिकट यात्रियों से 2.17 करोड़ रुपए से अधिक जुर्माना वसूल किया है।

केआरसीएल के अधिकारियों ने यहां एक बयान में कहा कि इस साल जनवरी में कुल 9,548 अनधिकृत या अनियमित यात्रियों को बिना टिकट के पकड़ा गया और उन्हें दंडित किया गया। कुल 2,17,97,102 रुपए का जुर्माना वसूला गया।

कोंकण रेलवे ने यात्रियों से असुविधा से बचने के लिए उचित और वैध टिकटों के साथ यात्रा करने की अपील की है, क्योंकि केआरसीएल अपने पूरे मार्ग पर इस तरह के टिकट चेकिंग अभियान गहनता से चलाता रहेगा। कोंकण रेलवे ने पिछले साल से इस तरह के कई अभियान चलाए हैं।

About The Author: News Desk

News Desk Picture