Dakshin Bharat Rashtramat

इन वैज्ञानिक तकनीकों के साथ बनाया गया है अबू धाबी में पहला हिंदू मंदिर

मंदिर के निर्माण में किसी भी धातु का उपयोग नहीं किया गया है

इन वैज्ञानिक तकनीकों के साथ बनाया गया है अबू धाबी में पहला हिंदू मंदिर
Photo: @abudhabimandir Instagram account

अबू धाबी/दक्षिण भारत। अबू धाबी में पहला हिंदू पत्थर, जिसका उद्घाटन बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे, को वैज्ञानिक तकनीकों के साथ प्राचीन वास्तुकला विधियों का उपयोग करके बनाया गया है।

बीएपीएस हिंदू मंदिर को तापमान मापने और भूकंपीय गतिविधि की निगरानी के लिए 300 से अधिक उच्च तकनीक सेंसर के साथ बनाया गया है।

मंदिर के निर्माण में किसी भी धातु का उपयोग नहीं किया गया है और नींव को भरने के लिए फ्लाई ऐश का उपयोग किया गया है।

भव्य मंदिर का निर्माण बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था द्वारा लगभग 700 करोड़ रुपए की लागत से दुबई-अबू धाबी शेख जायद राजमार्ग पर अल रहबा के पास अबू मरेखह में 27 एकड़ की जगह पर किया गया है।

About The Author: News Desk

News Desk Picture