Dakshin Bharat Rashtramat

दपरे महिला कल्याण संगठन का वार्षिक पुरस्कार समारोह हुआ

विजेताओं को पुरस्कार देकर बढ़ाया हौसला

दपरे महिला कल्याण संगठन का वार्षिक पुरस्कार समारोह हुआ
इसमें दपरे के महाप्रबंधक संजीव किशोर मुख्य अतिथि थे

हुब्बली/दक्षिण भारत। दक्षिण पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन (एसडब्ल्यूआरडब्ल्यूडब्ल्यूओ) अध्यक्ष डॉ. वंदना श्रीवास्तव के नेतृत्व में रेलवे कर्मचारियों और उनके परिवारों के साथ-साथ समुदाय के कल्याण के उद्देश्य से विभिन्न कार्यों में सक्रिय है।

एसडब्ल्यूआर ऑफिसर्स क्लब में गुरुवार को वार्षिक पुरस्कार समारोह आयोजित किया गया। इसमें दपरे के महाप्रबंधक संजीव किशोर मुख्य अतिथि थे।

इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया और 6-15 वर्ष की आयु के तीन समूहों में अराजपत्रित रेलवे कर्मचारियों के बच्चों को ड्राॅइंग व पेंटिंग और निबंध प्रतियोगिताओं के लिए पुरस्कार दिए गए।

इस साल विभिन्न आयु वर्ग के 52 विजेताओं को 42,900 रुपए की राशि नकद पुरस्कार के रूप में वितरित की गई है। इसके अलावा रेलवे कर्मचारियों के बच्चों को छात्रवृत्तियां दी गईं। इस अवसर पर प्रमुख विभागाध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

About The Author: News Desk

News Desk Picture