नई दिल्ली/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मध्य प्रदेश में एक पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से हुईं मौतों पर शोक व्यक्त किया और घोषणा की कि मृतकों के परिजन को दो-दो लाख रुपए दिए जाएंगे।
अधिकारियों ने कहा कि मंगलवार को मध्य प्रदेश के हरदा शहर में पटाखा फैक्ट्री में धमाके के बाद कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और 63 लोग घायल हो गए।
एक्स पर एक पोस्ट में, प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने मोदी के हवाले से कहा, ‘मध्य प्रदेश के हरदा में एक पटाखा फैक्ट्री में दुर्घटना के कारण लोगों की मौत से व्यथित हूं।’
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘उन सभी (लोगों) के प्रति संवेदना, जिन्होंने अपने प्रियजन को खोया है। जो घायल हुए हैं, वे जल्द से जल्द ठीक हों। स्थानीय प्रशासन सभी प्रभावित लोगों की सहायता कर रहा है।’