Dakshin Bharat Rashtramat

एक सप्ताह के भीतर लागू किया जाएगा सीएए!

केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर का बयान

एक सप्ताह के भीतर लागू किया जाएगा सीएए!
Photo: @Shantanu_bjp X Account

कोलकाता/दक्षिण भारत। केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर ने सोमवार को कहा कि नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (सीएए) एक सप्ताह के भीतर देश में लागू किया जाएगा।

एक समाचार चैनल के साथ साक्षात्कार के दौरान, पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के मटुआ समुदाय के बहुसंख्यक क्षेत्र बोंगांव से भाजपा सांसद ठाकुर ने कहा कि इस कानून का तेजी से कार्यान्वयन सात दिनों के भीतर किया जाएगा। 

साल 2019 में केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा अधिनियमित सीएए का उद्देश्य 31 दिसंबर 2014 से पहले भारत आए बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आए हिंदू, सिक्ख, जैन, बौद्ध, पारसी और ईसाइयों सहित सताए गए गैर-मुस्लिम प्रवासियों को भारतीय नागरिकता प्रदान करना है। 

About The Author: News Desk

News Desk Picture