केनरा बैंक ने प्रधान कार्यालय में 75वां गणतंत्र दिवस मनाया

बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ के सत्यनारायण राजू ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया

Photo: Canara Bank

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। केनरा बैंक ने शुक्रवार को बेंगलूरु स्थित अपने प्रधान कार्यालय में 75वां गणतंत्र दिवस मनाया।

इस अवसर पर, बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ के सत्यनारायण राजू ने कार्यकारी निदेशकों के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया और सभा को संबोधित किया।

के सत्यनारायण राजू ने आंध्र प्रदेश की पहलवान उमा देवी देवरकोंडा को सम्मानित किया, जिन्होंने रूस में आयोजित विश्व ग्रेपलिंग चैंपियनशिप 2023 में रजत पदक हासिल किया था।

वे आंध्र प्रदेश के श्रीसत्य साईं जिले के सांगला गांव की निवासी हैं। इस आयोजन के दौरान बैंक ने विभिन्न सीएसआर गतिविधियां आयोजित कीं।

About The Author: News Desk