Dakshin Bharat Rashtramat

ममता के बिना इंडि गठबंधन की कोई कल्पना नहीं कर सकताः कांग्रेस

जयराम रमेश ने कहा कि बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस विपक्षी गठबंधन का एक महत्त्वपूर्ण स्तंभ है

ममता के बिना इंडि गठबंधन की कोई कल्पना नहीं कर सकताः कांग्रेस
उन्होंने कहा, ‘इंडि गठबंधन पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव लड़ेगा और सभी (साझेदार) भाग लेंगे’

बोंगाईगांव/दक्षिण भारत। कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी के बिना कोई भी विपक्षी इंडि गठबंधन के अस्तित्व की कल्पना नहीं कर सकता।

पार्टी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत असम के उत्तरी सलमारा में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस विपक्षी गठबंधन का एक महत्त्वपूर्ण स्तंभ है।

उन्होंने कहा, ‘ममताजी के बिना इंडि गठबंधन की कोई कल्पना नहीं कर सकता। इंडि गठबंधन पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव लड़ेगा और सभी (साझेदार) भाग लेंगे।’

रमेश ने कहा, ‘बनर्जी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराना हम सबकी प्रमुख जिम्मेदारी है।’

About The Author: News Desk

News Desk Picture