Dakshin Bharat Rashtramat

सिद्दरामैया ने विद्यार्थियों के लिए गांधीवादी विचारों पर निबंध प्रतियोगिता का प्रस्ताव रखा

21वीं सदी की चिंताएं और गांधीवादी विचारों द्वारा दिए गए समाधान विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित करने को कहा

सिद्दरामैया ने विद्यार्थियों के लिए गांधीवादी विचारों पर निबंध प्रतियोगिता का प्रस्ताव रखा
Photo: @Siddaramaiah.Official FB page

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरामैया ने राज्य के शिक्षा मंत्री मधु बंगारप्पा से 21वीं सदी की चिंताएं और गांधीवादी विचारों द्वारा दिए गए समाधान विषय पर विद्यार्थियों के लिए निबंध प्रतियोगिता आयोजित करने को कहा है।

बंगारप्पा को लिखे एक पत्र में मुख्यमंत्री ने उनसे इस महीने के अंत तक कक्षा-10 और 12 के विद्यार्थियों को छोड़कर, जो बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे, कक्षा-6 और उससे ऊपर के विद्यार्थियों के लिए एक निबंध प्रतियोगिता आयोजित करने की त्वरित व्यवस्था करने को कहा है।

सिद्दरामैया ने अपने पत्र में लिखा, ‘महात्मा गांधी की हत्या के बाद, देश ने उनके सिद्धांतों को यथासंभव लागू किया। हालांकि, हाल के दिनों में नफरत और हिंसा को बढ़ावा देने वाली, विकेंद्रीकरण के बजाय केंद्रीकरण पर जोर देने वाली और वंचितों, दलितों, महिलाओं, आदिवासियों, किसानों, मजदूरों और युवाओं के अधिकारों को छीनने वाली ताकतें सक्रिय हो रही हैं।

About The Author: News Desk

News Desk Picture