Dakshin Bharat Rashtramat

दोहरी ख़ुशीः नवजात बच्चों के रखे जा रहे नाम- ‘सीता’ और ‘राम’

ओडिशा में बच्चे के जन्म के 21वें दिन पूजा के बाद नाम रखने की परंपरा है

दोहरी ख़ुशीः नवजात बच्चों के रखे जा रहे नाम- ‘सीता’ और ‘राम’
Photo: @srjbtkshetra FB page

केंद्रपाड़ा/दक्षिण भारत। ओडिशा के केंद्रपाड़ा और जगतसिंहपुर जिलों में कई दंपतियों ने श्रीराम मंदिर उद्घाटन दिवस पर पैदा हुए अपने बच्चों के नाम ‘राम’ और ‘सीता’ रखे हैं।

22 जनवरी को केंद्रपाड़ा और जगतसिंहपुर जिलों के सरकारी और निजी अस्पतालों में पैदा हुए कम से कम छह शिशुओं, जिनमें लड़के और लड़कियां दोनों शामिल थे, का नाम उनके माता-पिता ने भगवान राम और मां सीता के नाम पर रखा।

बता दें कि ओडिशा में परंपरा है कि जन्म के 21वें दिन पूजा के बाद बच्चे का नाम रखा जाए, लेकिन सोमवार को भगवान राम की प्रतिमा के ‘प्राण-प्रतिष्ठा’ समारोह से अभिभूत दंपतियों ने नवजात शिशुओं के नाम ‘राम’ और ‘सीता’ रखे हैं।

लड़की को जन्म देने वाली एक महिला ने कहा कि यह सनातन धर्म के सभी अनुयायियों के लिए महत्त्वपूर्ण दिन है। यह हमारे लिए, हमारे परिवार में बच्चे के जन्म के कारण दोहरी खुशी का दिन है।

बता दें कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर के उद्घाटन समारोह के तुरंत बाद केंद्रपाड़ा जिला मुख्यालय अस्पताल में बच्चे का जन्म हुआ।

About The Author: News Desk

News Desk Picture