Dakshin Bharat Rashtramat

शरद पवार कब जाएंगे अयोध्या? पत्र में दिया जवाब

उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम आस्था और भक्ति के प्रतीक हैं

शरद पवार कब जाएंगे अयोध्या? पत्र में दिया जवाब
@PawarSpeaks FB page

मुंबई/दक्षिण भारत। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार ने कहा है कि वे अयोध्या में मंदिर निर्माण पूरा होने के बाद भगवान श्रीराम के दर्शन-पूजन के लिए वहां जाएंगे।

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को लिखे पत्र में, पवार ने कहा कि वे 22 जनवरी को मंदिर में 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह में शामिल होने के निमंत्रण के लिए आभारी हैं, लेकिन उस दिन इसका हिस्सा नहीं बनेंगे।  

उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम आस्था और भक्ति के प्रतीक हैं। समारोह में बड़ी संख्या में रामभक्त शामिल होंगे, जिससे खुशी मुझ तक पहुंचेगी।

पवार ने कहा कि 22 जनवरी के बाद रामलला के दर्शन आसान हो जाएंगे। मैं अयोध्या जाने की योजना बना रहा हूं और रामलला का पूजन भी करूंगा। उस समय तक मंदिर निर्माण भी पूरा हो जाएगा।

About The Author: News Desk

News Desk Picture