Dakshin Bharat Rashtramat

कांग्रेस की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के दूसरे दिन राहुल गांधी ने लोगों से बातचीत की

राहुल गांधी कुछ दूरी तक पैदल चलकर लोगों से मिले और उनकी समस्याओं के बारे में पूछा

कांग्रेस की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के दूसरे दिन राहुल गांधी ने लोगों से बातचीत की
Photo: @IndianNationalCongress FB page

इम्फाल/दक्षिण भारत। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को यहां सेकमाई से अपनी 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के दूसरे दिन की शुरुआत की और रास्ते में उनका स्वागत करने के लिए कतार में खड़े लोगों से बातचीत की।

राहुल गांधी कुछ दूरी तक पैदल चलकर लोगों से मिले और उनकी समस्याओं के बारे में पूछा।

जब राहुल गांधी की बस यहां के कई व्यस्त इलाकों से गुजर रही थी, तो कई लोग, जिनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे थे, यात्रा मार्ग पर कतार में खड़े थे और उनकी जय-जयकार कर रहे थे।

एक्स पर एक पोस्ट में कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा, 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दूसरे दिन की शुरुआत सुबह 7.30 बजे शिविर स्थल पर सेवा दल द्वारा पारंपरिक ध्वजारोहण के साथ हुई। मणिपुर के पीसीसी अध्यक्ष कीशम मेघचंद्र ने ध्वजारोहण किया।'

उन्होंने कहा, 'यात्रा सेकमाई से कांगपोकपी और फिर मणिपुर के सेनापति तक जाएगी और अंत में रात को नागालैंड में रुकेगी।'

यात्रा रविवार को मणिपुर से शुरू हुई, जिसमें राहुल गांधी ने कहा कि पार्टी भारत के लिए एक नया दृष्टिकोण पेश करेगी, जो सद्भाव, भाईचारे और समानता पर आधारित होगा और नफरत, हिंसा और एकाधिकार से रहित होगा।

'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' 15 राज्यों के 100 लोकसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगी। यह 6,713 किमी की दूरी तय करेगी। यह 20 या 21 मार्च को मुंबई में समाप्त होगी।

About The Author: News Desk

News Desk Picture