Dakshin Bharat Rashtramat

लोकसभा चुनाव: बसपा किसी पार्टी से गठबंधन करेगी या नहीं? मायावती ने कर दिया स्पष्ट

मायावती ने अपने जन्मदिन पर बड़ी घोषणा की

लोकसभा चुनाव: बसपा किसी पार्टी से गठबंधन करेगी या नहीं? मायावती ने कर दिया स्पष्ट
Photo: @Mayawati X post

लखनऊ/दक्षिण भारत। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने सोमवार को अपने जन्मदिन पर बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि राजनीति से संन्यास लेने की कोई योजना नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि बसपा आगामी लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेगी।

मायावती ने कहा कि बसपा किसी के साथ गठबंधन नहीं करेगी, लेकिन चुनाव बाद गठबंधन का विकल्प खुला है।

बता दें कि मायावती द्वारा अपना राजनीतिक उत्तराधिकारी घोषित किए जाने के बाद उनके भतीजे आकाश आनंद ने हाल ही में एक फोन नंबर भी जारी किया और लोगों को उनसे सीधे जुड़ने के लिए मिस्ड कॉल देने को कहा।

एक्स पर एक पोस्ट में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के राष्ट्रीय समन्वयक आनंद ने कहा कि इस मिशन में शामिल होने के लिए दिए गए नंबर पर एक मिस्ड कॉल दें और सीधे मुझसे जुड़ें।

उन्होंने पोस्ट में नारा भी दिया- 'मेरे साथ चलें, बसपा से जुड़ें।'

About The Author: News Desk

News Desk Picture