Dakshin Bharat Rashtramat

जम्मू-कश्मीर: सेना के काफिले पर हमले के एक दिन बाद पुंछ में आतंकवादियों की तलाश जारी

हमलावरों को पकड़ने के लिए घेराबंदी और तलाशी अभियान जारी है

जम्मू-कश्मीर: सेना के काफिले पर हमले के एक दिन बाद पुंछ में आतंकवादियों की तलाश जारी
Photo: @BSF Jammu FB page

जम्मू/दक्षिण भारत। सेना के वाहनों के काफिले पर शुक्रवार को गोलीबारी करने वाले आतंकवादियों का पता लगाने के लिए जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में शनिवार को घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।

बता दें कि शुक्रवार को काफिले पर हुए हमले में कोई हताहत नहीं हुआ। अधिकारियों ने बताया कि घने जंगल वाले इलाके की तलाशी के लिए सैनिक खोजी श्वानों और हवाई निगरानी का इस्तेमाल कर रहे हैं।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हमलावरों को पकड़ने के लिए घेराबंदी और तलाशी अभियान जारी है।

शुक्रवार शाम पुंछ सेक्टर में कृष्णा घाटी के पास जिन वाहनों पर हमला हुआ, वे सुरक्षाकर्मियों को एक शिविर में वापस ले जा रहे थे। अधिकारियों ने बताया कि हमले में कोई घायल नहीं हुआ और कमांडिंग ऑफिसर के साथ-साथ सेना के अन्य जवान सुरक्षित हैं।

सेना के वाहनों पर इसी तरह का हमला 21 दिसंबर को डेरा की गली इलाके में पुंछ धत्यार मोड़ पर हुआ था। हमले में सेना के चार जवान शहीद हो गए थे।

राजौरी और पुंछ जिलों में हाल के दिनों में सेना और नागरिकों पर आतंकवादियों द्वारा लक्षित हमले देखे गए हैं।

साल 2023 में राजौरी और पुंछ में चार आतंकवादी हमलों में 19 सैनिक शहीद हो गए थे। सुरक्षा बलों ने पिछले साल दो जिलों - नियंत्रण रेखा (एलओसी) के साथ-साथ भीतरी इलाकों में 30 से अधिक आतंकवादियों को मार गिराया था।

About The Author: News Desk

News Desk Picture