Dakshin Bharat Rashtramat

कर्नाटक के तटीय जिलों में बारिश के कारण येलो अलर्ट जारी किया गया

इससे गर्मी से थोड़ी राहत मिली

कर्नाटक के तटीय जिलों में बारिश के कारण येलो अलर्ट जारी किया गया
Photo: @imdbangalore FB page

मंगलूरु/दक्षिण भारत। दक्षिण कन्नड़ और उडुपी के तटीय जिलों में गुरुवार सुबह 8.30 बजे समाप्त हुए 24 घंटों में अच्छी बारिश हुई, जिससे गर्मी से थोड़ी राहत मिली।

मौसम विभाग के सूत्रों ने कहा कि इस अवधि में क्षेत्र में 0.11 मिमी की सामान्य औसत बारिश के मुकाबले 5.5 मिमी बारिश हुई।

सूत्रों ने बताया कि समुद्र तल पर निम्न दबाव प्रणाली के कारण समुद्र तल से लगभग 5.8 किमी ऊपर एक बवंडर बना, जिससे दोनों जिलों में व्यापक बारिश हुई।

बंटवाल और बेलथांगडी तालुकों में भारी बारिश हुई, जबकि दक्षिण कन्नड़ जिले के अन्य हिस्सों में हल्की बारिश हुई।

गुरुवार को तटीय क्षेत्र के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया, क्योंकि दक्षिण कन्नड़, उडुपी, उत्तर कन्नड़ और कोडागु जिलों में मध्यम बारिश का अनुमान है।

About The Author: News Desk

News Desk Picture