Dakshin Bharat Rashtramat

दुनिया में एक नई उम्मीद बनकर उभरा है भारत: मोदी

प्रधानमंत्री ने तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन किया

दुनिया में एक नई उम्मीद बनकर उभरा है भारत: मोदी
'तमिलनाडु मेक इन इंडिया का ब्रांड एंबेसडर बन रहा है'

तिरुचिरापल्ली/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि लगभग 20,000 करोड़ रुपए की ये विकास परियोजनाएं तमिलनाडु की प्रगति को मजबूत करेंगी। मैं आपको इन परियोजनाओं के लिए बधाई देता हूं, जिनमें रेलवे, सड़क मार्ग, बंदरगाह, हवाईअड्डे, ऊर्जा और पेट्रोलियम पाइपलाइन शामिल हैं। इनमें से कई परियोजनाएं हजारों रोजगार के अवसर पैदा करते हुए यात्रा को आसान बनाएंगी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि साल 2023 के आखिरी कुछ हफ्ते तमिलनाडु के कई लोगों के लिए मुश्किल भरे रहे हैं। भारी बारिश के कारण हमने अपने कई साथी नागरिकों को खो दिया। संपत्ति का भी काफी नुकसान हुआ है। संकट की इस घड़ी में केंद्र सरकार तमिलनाडु के लोगों के साथ खड़ी है। हम राज्य सरकार को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ दिन पहले हमने तिरु विजयकांत को खो दिया। वे न केवल सिनेमा की दुनिया में, बल्कि राजनीति में भी एक कप्तान थे। उन्होंने फिल्मों में अपने काम से लोगों का दिल जीता। उन्होंने एक राजनेता के रूप में राष्ट्रहित को सदैव सर्वोपरि रखा। मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। आज मैं तमिलनाडु के एक और सपूत डॉ. एमएस स्वामीनाथन को भी याद कर रहा हूं, जिन्होंने हमारे देश के लिए खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज़ादी का अमृत काल, या आने वाले 25 वर्ष हमारे लिए विकसित भारत के लिए प्रयास करने का प्रमुख समय है। जब मैं विकसित भारत की बात करता हूं, तो आर्थिक और सांस्कृतिक दोनों पहलुओं पर विचार करता हूं। तमिलनाडु भारतीय विरासत और संस्कृति का प्रतीक है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि हम तिरुचिरापल्ली में पल्लव, चोल, पंड्या जैसे विभिन्न राज्यों के सुशासन मॉडल देखते हैं। मैं जहां भी जाता हूं, तमिलनाडु की समृद्ध विरासत को दुनिया के सामने दिखाने का लगातार प्रयास करता हूं। नए संसद भवन में, अपने इतिहास के सुशासन मॉडल से प्रेरणा लेने के लिए सेनगोल स्थापित किया है।
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज भारत सामाजिक और भौतिक बुनियादी ढांचे में भारी निवेश कर रहा है। भारत दुनिया में एक नई उम्मीद बनकर उभरा है। बड़े निवेशकों को भारत में अवसर दिख रहा है। इसका सीधा लाभ तमिलनाडु और यहां के लोगों को हो रहा है। तमिलनाडु 'मेक इन इंडिया' का ब्रांड एंबेसडर बन रहा है।

About The Author: News Desk

News Desk Picture