टाटा मोटर्स की न्यू सफारी और हैरियर एसयूवी को पहली भारत-एनसीएपी 5-स्टार रेटिंग मिली

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, 'भारत-एनसीएपी वाहन सुरक्षा पर देश की स्वतंत्र, आत्मनिर्भर आवाज है'

टाटा मोटर्स ने कहा- सुरक्षा हमारे डीएनए के मूल में है

मुंबई/दक्षिण भारत। भारतीय सड़कों पर सुरक्षित वाहन पेश करने की अपनी विरासत को जारी रखते हुए टाटा मोटर्स ने ऑटोमोटिव उद्योग के लिए एक और उदाहरण स्थापित किया है। इसकी फ्लैगशिप एसयूवी न्यू सफारी और ट्रेंडसेटिंग, प्रीमियम एसयूवी हैरियर, भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (भारत-एनसीएपी) के अनुसार 5-स्टार रेटिंग (वयस्क यात्री सुरक्षा और बाल यात्री सुरक्षा) की पहली प्राप्तकर्ता बन गई हैं। 

इस उपलब्धि की घोषणा करते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, 'भारत-एनसीएपी वाहन सुरक्षा पर देश की स्वतंत्र, आत्मनिर्भर आवाज है। इसे सर्वोत्तम श्रेणी के वैश्विक मानकों के लिए बेंचमार्क किया गया है और भारत-एनसीएपी वाहन रेटिंग प्रणाली को अनिवार्य नियमों से परे सड़क सुरक्षा और वाहन सुरक्षा मानकों को आगे बढ़ाने के लिए डिज़ाइन किया गया है।'

उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि आज 5-स्टार रेटिंग के साथ प्रमाणित होने वाले पहले वाहन दोनों टाटा मोटर्स के हैं। मैं उन्हें उच्चतम संभावित रेटिंग के साथ इस प्रतिष्ठित प्रमाणन से सम्मानित होने और भारतीय सड़कों पर सबसे सुरक्षित वाहनों को पेश करने की उनकी विरासत को समृद्ध करने के लिए बधाई देता हूं।

टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लि. और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लि. के एमडी शैलेश चंद्रा ने प्रतिष्ठित प्रमाणन प्राप्त करते हुए कहा, 'भारत-एनसीएपी एक महत्त्वपूर्ण कदम है, क्योंकि यह ग्राहकों को विभिन्न वाहनों के सुरक्षा पहलुओं का मूल्यांकन करने के लिए एक विश्वसनीय, वस्तुनिष्ठ स्कोर प्रदान करता है। हम इस प्रयास में सरकार, नियामक निकायों और ऑटोमोटिव उद्योग के सहयोगात्मक प्रयासों को स्वीकार करते हैं और उनकी सराहना करते हैं। टाटा मोटर्स में सुरक्षा हमारे डीएनए के मूल में है और हम अपने दो वाहनों के लिए अनुकरणीय 5-स्टार रेटिंग के साथ इस पहले भारत-एनसीएपी प्रमाणन को जीतने के लिए सम्मानित महसूस कर रहे हैं। हम प्रतिबद्ध हैं और समग्र रूप से वाहन सुरक्षा में सुधार की दिशा में काम करना जारी रखेंगे।'

About The Author: News Desk