Dakshin Bharat Rashtramat

सावरकर पर कर्नाटक के मंत्री की टिप्पणी को लेकर भाजपा विधायकों ने महाराष्ट्र विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया

कई भाजपा विधायक राज्य विधानमंडल की सीढ़ियों पर इकट्ठे हुए

सावरकर पर कर्नाटक के मंत्री की टिप्पणी को लेकर भाजपा विधायकों ने महाराष्ट्र विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया
उन्होंने कर्नाटक के मंत्री की टिप्पणी की निंदा करते हुए नारे लगाए

नागपुर/दक्षिण भारत। महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायकों ने शुक्रवार को विधानसभा के बाहर कांग्रेस नेता प्रियांक खरगे की उस टिप्पणी की निंदा करते हुए विरोध प्रदर्शन किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर अनुमति दी गई, तो वे कर्नाटक विधानसभा के कक्ष से हिंदुत्व विचारक सावरकर की आदमकद तस्वीर हटा देंगे। 

कई भाजपा विधायक राज्य विधानमंडल की सीढ़ियों पर इकट्ठे हुए, उन्होंने कर्नाटक के मंत्री की टिप्पणी की निंदा करते हुए नारे लगाए और इस मुद्दे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे से प्रतिक्रिया की मांग की।

कर्नाटक के विधानसभा अध्यक्ष यूटी खादर ने गुरुवार को कहा कि विधानसभा कक्ष से सावरकर की आदमकद तस्वीर हटाने का कोई प्रस्ताव नहीं है।

About The Author: News Desk

News Desk Picture