Dakshin Bharat Rashtramat

लोकसभा अध्यक्ष ने हाल के विधानसभा चुनाव जीतने वाले 9 सांसदों के इस्तीफे स्वीकार कर लिए

उन्होंने कहा, ‘मैंने इन सदस्यों के इस्तीफे को छह दिसंबर, 2023 की तिथि से स्वीकार कर लिया है’

लोकसभा अध्यक्ष ने हाल के विधानसभा चुनाव जीतने वाले 9 सांसदों के इस्तीफे स्वीकार कर लिए
Photo: https://www.youtube.com/@ombirlaspeakerloksabha8589/videos

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और प्रह्लाद पटेल सहित नौ लोकसभा सांसदों के इस्तीफे स्वीकार कर लिए हैं।

ये सांसद, जो भाजपा से हैं, ने हाल के विधानसभा चुनावों में जीत के बाद इस्तीफा दे दिया था।

दो केंद्रीय मंत्रियों के अलावा, इस्तीफा देने वाले अन्य लोकसभा सांसद मध्य प्रदेश से राकेश सिंह, उदय प्रताप सिंह और रीति पाठक, राजस्थान से दीया कुमारी और राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और छत्तीसगढ़ से गोमती साई और अरुण साव हैं।

उन्होंने कहा, ‘मैंने इन सदस्यों के इस्तीफे को छह दिसंबर, 2023 की तिथि से स्वीकार कर लिया है।’

बता दें कि केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और प्रह्लाद सिंह पटेल समेत भाजपा के 10 सांसदों ने बुधवार को इस्तीफा दिया था। इनमें किरोणीलाल मीणा राज्यसभा के सदस्य थे।

ये सभी सांसद हालिया विधानसभा चुनाव में विधायक निर्वाचित हुए हैं।

About The Author: News Desk

News Desk Picture