रेवंत रेड्डी के शपथ ग्रहण में शामिल हो सकती हैं सोनिया

नयी दिल्ली /  भाषा । कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के बृहस्पतिवार को हैदराबाद में तेलंगाना के अगले मुख्यमंत्री अनुमूला रेवंत रेड्डी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की संभावना है। सोनिया गांधी से संसद परिसर में जब संवाददाताओं ने सवाल किया कि वह शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगी तो उन्होंने कहा, ‘‘शायद।’’ तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रेवंत रेड्डी ने विधायक दल का नेता चुने जाने के एक दिन बाद बुधवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से भी मुलाकात की।

कांग्रेस नेतृत्व ने रेड्डी को मंगलवार को विधायक दल का नेता बनाने का फैसला ‘सर्वसम्मति से’ लिया। रेड्डी सात दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

About The Author: Dakshin Bharat