राजस्थान की वह सीट, जहां 321 वोटों के अंतर से हो गया हार-जीत का फैसला

यहां मामूली अंतर से कांग्रेस उम्मीदवार हार गए

इस सीट से कुल नौ उम्मीदवार मैदान में थे

जयपुर/दक्षिण भारत। राजस्थान विधानसभा चुनाव नतीजे आने के बाद कुछ ऐसी सीटें काफी चर्चा में हैं, जहां मामूली अंतर से हार-जीत का फैसला हुआ। इन्हीं में से एक है कोटपूतली सीट। यहां सिर्फ 321 वोटों के अंतर से भाजपा उम्मीदवार की जीत हो गई।

चुनाव आयोग द्वारा जारी किए आंकड़ों के अनुसार, कोटपूतली सीट से भाजपा के हंसराज पटेल जीते हैं। उन्हें 67,716 वोट मिले हैं। वहीं, कांग्रेस के राजेंद्र सिंह यादव 67,395 वोट प्राप्त कर सके। इस तरह 321 वोटों के अंतर से हार-जीत का फैसला हो गया।

इस सीट से कुल नौ उम्मीदवार मैदान में थे। यहां निर्दलीय उम्मीदवार मुकेश गोयल ने 33,850 वोट लेकर सबको चौंका दिया। उनके अलावा बाकी छह उम्मीदवार 2,200 वोटों का आंकड़ा भी नहीं छू सके। 

यहां राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सतीश कुमार को 2,187 वोट, जननायक जनता पार्टी के रामनिवास यादव को 1,682 वोट, बसपा के प्रकाश चंद सैनी को 1,088 वोट, निर्दलीय उम्मीदवार लक्ष्मी को 624 वोट, निर्दलीय अशोक सैनी को 596 वोट और निर्दलीय रामसिंह कसाना को 398 वोट मिले हैं। दूसरी ओर, 930 लोगों ने नोटा पर भरोसा जताया है।

About The Author: News Desk